नई दिल्ली: घर में आग लगने पर दुश्मन बहुत खुश होता है। सोंचता है अब तो इसका सब कुछ जलकर ख़ाक हो जायेगा और उसके हर मंसूबे पूरे हो जायेंगे। लगभग एक महीने से देश में ऐसा ही हो रहा है। कई शहरों में आग लगाईं जा चुकी है तो कई शहरों में लोग सड़कों पर बैठे हैं। नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर सरकार बार-बार कह रही है कि ये क़ानून नागरिकता देने के लिए हैं, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है लेकिन कुछ लोग जनता को बहका रहे हैं जिस वजह से लोग सड़कों पर बैठे हैं। कोई सड़क से कश्मीर की आजादी की मांग कर रहा है तो कोई अन्य विवादित बयान दे रहा है। छोटे-छोटे बच्चों से देश के पीएम और गृह मंत्री को मरवाने की बात कही जा रही है।
इन सब बातों से पाकिस्तान बहुत खुश होगा। सत्ता के लिए कुछ लोग उन लोगों को मोहरा बना चुके हैं जो सड़कों पर बैठे हैं। कई नेता समय-समय पर इनके बीच दिख रहे हैं। देश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शायद यही सब देख हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर ने एक ट्वीट किया है और लिखा है की पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसका "परमाणु-बम" नहीं हैं बल्कि भारत में पल रहे उसके "कीटाणु-बम्ब" है.. ठाकुर के इस ट्वीट को लोग सही बता रहे हैं।
बिल्कुल सही भाई जी और— केशव राजपूत (@keshu_777) January 22, 2020
मोदीजी के आने से सबसे बडा फायदा तो ये हुआ की बहुत से देशद्रोही, हिन्दू विरोधीओ पकिशतानी कुत्ते की पहचान हो गई! जो छुपे बैठे थे पहले
ओर ऐसे सभी कुत्ते की अब खेर नही
हर हर महादेव🙏
जय हिंद
Post A Comment:
0 comments: