चंडीगढ़: हरियाणा में सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बीच विवाद और बढ़ने लगा है। सीआईडी को लेकर गृह मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। अनिल विज का कहना है कि मुख्यमंत्री चाहे तो वो सीआईडी विभाग गृहमंत्री से वापस ले सकते हैं, लेकिन वो कैबिनेट की मीटिंग के बिना नहीं हो सकता। इसलिए सीआईडी अभी तक उनके पास ही है।
विज ने कहा कि सरकारें वेबसाइटों से नहीं रूल आफ लॉ से चलती हैं। मुख्यमंत्री सुप्रीम होते हैं, चाहें तो सीआईडी उनसे वापस ले सकते हैं, लेकिन कानून के मुताबिक बिना कैबिनेट की मीटिंग में पास हुए और विधानसभा में पास किए ऐसा नहीं हो सकता और अभी तक इस मामले में कोई मीटिंग भी नहीं हुई हैं।
अनिल विज ने कहा कि अफसरशाही से उनका कोई झगड़ा नहीं है। काम न करने वालों को ठीक करना मेरा धर्म और कर्म हैं और ये मैं आखिरी सांस तक करता रहूंगा।
Post A Comment:
0 comments: