नई दिल्ली: जेएनयू मामले में अब जदिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की विशेष जांच दल (SIT) ने 'यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान की है। इस ग्रुप में कुल 60 सदस्य शामिल थे। इस ग्रुप के 37 लोगों की पहचान की जा चुकी है। 10 लोग बाहर के बताये जा रहे हैं। जल्द पुलिस इन्हे गिरफ्तार कर सकती है। जेएनयू के ऐसे तमाम छात्रों पर हमेशा सवाल उठता है जो 40 की उम्र में बाद भी जेएनयू में पढाई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इन पर तंज कसा जाता है। कहा जाता है कि 10 रूपये में हॉस्टल और 20 रूपये में अच्छा भोजन मिल जाता है इसलिए तमाम छात्र जेएनयू से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं।
अब मेजर सुरेंद्र पूनिया ने भी एक ट्वीट के माध्यम से तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि सोच रहा हूँ कि रिटायरमेंट के बाद JNU में एडमिशन लेकर सेटल हो जाऊँ, ₹10 में कमरा दिल्ली में,20 में खाना पीना भी हो जायेगा,मेरे जैसे कई बुजुर्ग छात्रों का साथ भी मिल जायेगा..Co-Ed में नहीं पढ़ा था वो हसरत भी पूरी,अगर पिटाई हो गई तो हालचाल पूछने हीरोइन आयेगी
My Senior sent this😍😆— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 11, 2020
सोच रहा हूँ कि रिटायरमेंट के बाद JNU में एडमिशन लेकर सेटल हो जाऊँ, ₹10 में कमरा दिल्ली में,20 में खाना पीना भी हो जायेगा,मेरे जैसे कई बुजुर्ग छात्रों का साथ भी मिल जायेगा..Co-Ed में नहीं पढ़ा था वो हसरत भी पूरी,अगर पिटाई हो गई तो हालचाल पूछने हीरोइन आयेगी
Post A Comment:
0 comments: