नई दिल्ली: आज बदरपुर के MlA प. नारायण दत्त शर्मा ओर सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ा ओर दिल्ली के शिक्षा मंत्री और ओखला की विद्यायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी सिटिंग MLA से करोड़ो रूपये की मांग की जा रही है।
ओर उन पर ना होने पर उनकी टिकट काटने की धमकी दी जा रही है उनका आरोप है कि बदरपुर से पूर्व कांग्रेस के उमीददवार राम सिंह नेता जी ने 22 करोड़ देकर यह टिकट खरीदी जा रही है। उनका यह भी कहना है यह वही नेता है जो कल तक केजरीवाल को गाली ओर उनके कार्यकर्ताओ को पीटते थे । आज ईमानदारी के आगे पैसे वालों की जीत हुई है।
Post A Comment:
0 comments: