नई दिल्ली: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद नायाब सिंह सैनी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें महामूर्ख कहा है। कल कैथल के रेस्ट हाउस पहुंचे सैनी ने कहा कि राहुल गांधी को नागरिकता संसोशन क़ानून के बारे में कुछ पता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है जबकि राहुल गांधी को कुछ नहीं पता है कि नागरिकता संशोधन क़ानून क्या है।
उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी मूर्खों में महा मूर्ख हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एनआरसी लागू करने को कहा गया है,जो पहले असम में लागू होगा और फिर पूरे देश लागू होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एनआरसी लागू करने की सीएम मनोहर लाल से स्वीकृति दी है और ये पूरे देश में लागू होगा।
Post A Comment:
0 comments: