नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में एक कवि कुमार विश्वाश के भाजपा में शामिल होने की खबरें हैं जिसके बाद कुमार विश्वाश ने ट्वीट कर लिखा है कि अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस (दोहा (क़तर) 🇶🇦 मैं हूँ ! यहीं से जॉइन कर लूँ तुम कहो तो😜? इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ़्ते चला लिया करो यार, क्यूँ बार-बार उँगलियों को कष्ट देते हो 😂😂
अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस (दोहा (क़तर) 🇶🇦 मैं हूँ ! यहीं से जॉइन कर लूँ तुम कहो तो😜? इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ़्ते चला लिया करो यार, क्यूँ बार-बार उँगलियों को कष्ट देते हो 😂😂 https://t.co/50Re41zZ06— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 15, 2020
आपको बता दें कि विश्वाश आम आदमी पार्टी की टिकट से अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। आप विधायक अमानतुल्लाह खान से विवाद के बाद विश्वाश का आप से मोह भंग हो गया था। खान को सस्पेंड भी कर दिया गया था लेकिन फिर बहाली हो गई थी।
Post A Comment:
0 comments: