नई दिल्ली: 7 घंटे के इंतजार के बाद नई दिल्ली विधानसभा सीट से सीएम अरविन्द केजरीवाल ने नामांकन भर दिया है। जब वो इन्तजार कर रहे थे उस समय उन्होंने एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि कोई बात नहीं। उनमें से कई पहली बार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। उनसे गलती हो सकती है। हमने भी पहली बार में गलतियां की थीं। हमें उनका साथ देना चाहिए। हम उनके साथ इंतजार का लुत्फ ले रहा हूं। वे सभी मेरे परिवार के हिस्से हैं।
जिसके बाद आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में एक कुमार विश्वाश ने एक ट्वीट कर केजरीवाल पर बड़ा वार किया। कुमार विश्वाश ने लिखा कि
फ़ैमिली ? जिस अन्ना को पिता कहा,जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सब के साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था, इन बेचारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करोगे क्या 😳? कम से कम, “परिवार-संस्कार-सरोकार” जैसे शब्दों को तो बख्श दो अब
फ़ैमिली ? जिस अन्ना को पिता कहा,जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सब के साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था, इन बेचारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करोगे क्या 😳? कम से कम, “परिवार-संस्कार-सरोकार” जैसे शब्दों को तो बख्श दो अब 😡👎👎 https://t.co/TPviBr6NRT— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 21, 2020
Post A Comment:
0 comments: