नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा में अब तक 105 बच्चों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिनमे उनका कहना है कि हर अस्पताल में तीन- चार पांच-सात मौते प्रतिदिन होती हैं। सीएम के बयान पर भाजपा उन्हें जमकर घेर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि खुद को इंदिरा जी के पोता-पोती कह कर राजनीति करने वालों और खुद को मीडिया जगत का भगवान कहने वाले कुछ पत्रकारों को देश याद दिलाना चाहता है कि देश मे कोटा नाम की भी एक जगह है, जहाँ देश का भविष्य दम तोड़ रहा है, और वहाँ के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को इससे कोई फर्क भी नही पड़ता।
खुद को इंदिरा जी के पोता-पोती कह कर राजनीति करने वालों और खुद को मीडिया जगत का भगवान कहने वाले कुछ पत्रकारों को देश याद दिलाना चाहता है कि देश मे कोटा नाम की भी एक जगह है, जहाँ देश का भविष्य दम तोड़ रहा है, और वहाँ के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को इससे कोई फर्क भी नही पड़ता। pic.twitter.com/qATwNS5xLH— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) January 4, 2020
Post A Comment:
0 comments: