नई दिल्ली: जामिया में प्रदर्शनकारी छात्र पर फायरिंग करने वाले रामभक्त गोपाल कट्टर हिन्दू लगता है और फेसबुक पर अपने पेज पर आज ही उसने लिखा है कि मैं यहाँ अकेला हिन्दू हूँ, आजादी दे रहा हूँ, मेरे घर का ख्याल रखना। चन्दन भाई ये बदला आपके लिए है। गोली चलाने वाला ये युवक ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है, 12वीं का छात्र बताया जा रहा है। परिवार के लोग इसे नाबालिग बता रहे हैं, घर से स्कूल के लिए कहकर निकला था। फेसबुक लाइव भी आया था।
गोपाल ने कई पोस्ट किये हैं जिसमे उसने लिखा है कि मेरी अंतिम यात्रा में मुझे भगवा में ले जाएँ और जय श्री राम के नारे लगाए जाएँ। उसकी पोस्ट लगभग चार घंटे पहले की हैं। उसने लिखा है कि आज से शाहीन बाग़ का खेल ख़त्म।
उसने लिखा है कि यहाँ कोई हिन्दू मीडिया नहीं है।
See the Facebook profile of 'Rambhakt Gopal' he came live on Facebook before the incident at #Jamia. Just read the comments under his post. Most of the people are appreciating him & chanting Jai Shree Ram !! #ArrestAnuragThakur pic.twitter.com/P2JmgBwhqE— Irfan (@NextToSRK) January 30, 2020
Post A Comment:
0 comments: