नई दिल्ली: जामिया फायरिंग के बाद जहां आरोपी पर तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं तो अब हिन्दू महासभा ने अलीगढ़ में एलान किया है कि हिन्दू महासभा रामभक्त गोपाल को सम्मानित करेगी। हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह आर्य ने एलान किया कि जामिया मिल्लिया में फायरिंग करने वाले युवक गोपाल को अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उसके मुकदमे की पैरवी हिंदू महासभा करेगी।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आज जामिया इलाके में फायरिंग के आरोपी गोपाल को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करेगी। उसकी उम्र अभी 18 साल से कम है। इस युवक ने कल जामिया इलाके में CAA और NRC को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान गोली चलाई थी।
We have heard lots about #terrorismCan anyone tell what name should be given to the act of #GopalSharma and @ianuragthakur
And what @BJP4India is doing with them , will they ??#ShaheenBagh pic.twitter.com/DcOzi59idz
— MainBhiShaheenbagh (@muslimwillwin) January 31, 2020
Post A Comment:
0 comments: