नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कैंपस में आज शाम जमकर बवाल और मारपीट हुई। सूत्रों ने बताया है कि स्टूडेंट्स यूनियन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच झड़प हुई है। छात्रसंघ ने दावा किया है कि उनकी अध्यक्ष आइशी घोष और कई दूसरे स्टूडेंट्स को ABVP के सदस्यों ने पीटा है। झड़प के दौरान की कुछ तस्वीरें और विडियो भी सामने आए हैं, जिसमें छात्रसंघ की अध्यक्ष खून से लथपथ दिखाई दे रही हैं। छात्र नेता की पिटाई करने वालों की तारीफ़ करने वाले ज्यादा हैं। निंदा करने वाले कम हैं। लगता है जो जेएनयू में देश विरोधी नारे लगते हैं उसे देख लोग पिटाई करने वालों का साथ दे रहे हैं। देखें
इतनी बुरी पिटाई की हम कड़ी.................— BlackSmithEVMS (@DrMowgaliGodse) January 5, 2020
प्रशंसा करते हैं 😂😂
Post A Comment:
0 comments: