नई दिल्ली: पुलिस की प्रेस वार्ता के बाद अब जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष भी मीडिया के सामने आई हैं। उनका कहना है कि मुझे इस देश की कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है कि जाँच निष्पक्ष होगी। मुझे न्याय मिलेगा। लेकिन दिल्ली पुलिस पक्षपात क्यों कर रही है? मेरी शिकायत एफआईआर के रूप में दर्ज नहीं की गई है। मैंने कोई मारपीट नहीं की है। उन्होंने कहा कि मुझ पर पैसे हमला किया गया इसका मेरे पास सबूत हैं।
दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को आधार बनाया है जिसमे आइशी घोष कुछ नाकबपोशों के साथ दिख रही हैं। नकाबपोश कुछ फेंक रहे हैं शायद पत्थर उनके हाथ में है। फूल तो इस तरह से फेंक नहीं सकते। देखें
Delhi Police’s initial investigation corroborates ABVP’s stand l— Ashish Chauhan (@AshishSainram) January 10, 2020
President of JNUSU Ms Aishe Ghosh has led the violent masked goons on Periyar Hostel in broad daylight.
Truth is out in open #LeftBehindJNUViolence pic.twitter.com/SzFBXaeRfU
Post A Comment:
0 comments: