नई दिल्ली: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बवाल मचा हुआ है। ये बवाल अचानक नहीं हुआ। काफी समय से फीस वृद्धि को लेकर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक़ फीस वृद्ध को लेकर छात्रों ने रजिस्ट्रेशन का पूर्ण बहिष्कार कर रखा है और वे नए छात्रों को भी रजिस्ट्रेशन नहीं करने दे रहे हैं। अलग-अलग स्कूलों के गेट पर भी छात्रों ने धरना दे रखा है।
इस समस्या का तोड़ निकालते हुए प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन और फॉर्म भरने के माध्यम से रजिस्त्रेशन कराने का विकल्प रखा था। लेकिन वामपंथी छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में इंटरनेट सेवा भी बाधित कर रखी है जिसके कारण छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं।
रविवार को रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन था। लेकिन छात्रों के विरोध का परिणाम हुआ है कि अभी तक लगभग 600 छात्र ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सके हैं, जबकि यहां आठ हजार से अधिक छात्र रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन होने की वजह से एबीवीपी के छात्र प्रशासन का सहयोग कर प्रक्रिया आगे बढ़ाना चाह रहे थे जबकि वामपंथी छात्र इसका लगातार विरोध कर रहे थे।
कल शाम वामपंथी छात्रों ने साबरमती ढाबे पर इन्हीं मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रखा था। वामपंथी छात्रों का आरोप है कि इसी बीच बाहर से लगभग पचास लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिसमें छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं। हमलों में प्रोफेसरों को भी नहीं बख्शा गया और उनके ऊपर भी हमला किया गया। इस मामले पर लेफ्ट के छात्र एबीवीपी पर आरोप लगा रहे हैं एबीवीपी ने ये हमला किया है जबकि एबीवीपी लेफ्ट पर आरोप लगा रही है। देश की कुछ और यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन की खबर है। आजादी के नारे लग रहे हैं। देखें ये वीडियो
Are they protesters 🤔? No way !So called students came in support of JNU leftist at Gateway of a india in Mumbai & shouted 👇"Hinduo se Aazadi"AMU,Jamia से शुरू किया और अब पूरे देश में 🤔बहुत बड़ी साज़िश चल रही है देश में .. सोचो कौन-कौन शामिल हैं !@MumbaiPolice #JNUattack pic.twitter.com/lUlLkzKm4K
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 6, 2020
हमला कुछ नाकाबपोशों ने किया और लगभाग तीस छात्र घायल हुए। पुलिस नकाबपोशों के बारे में पता लगा रही है। कल देर रात्रि भी वामपंथी छात्रों ने प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस पहुँची तो पुलिस वापस जाओ के नारे लगाए गए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं
#WATCH Delhi: 'Delhi police, go back' slogans raised during the flag march conducted by police inside Jawaharlal Nehru University (JNU) campus. pic.twitter.com/w5OYN3DAo0— ANI (@ANI) January 5, 2020
ये मामला अब और तूल पकड़ सकता है क्यू कि दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव हैं और नेता इस मुद्दे को भी भुनाएंगे।कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह ने हाल में कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबक सिखाने का वक्त आ गया है और कल उन पर हमला हुआ।
Post A Comment:
0 comments: