चंडीगढ़ : जजपा के वरिष्ठ नेता नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है जिसमे वो उप मुख्य्मंत्री दुष्यंत चौटाला को गाली देते हुए कह रहे हैं कि 11 महकमे डकार गया बहन??? शर्म भी नहीं आई।
वीडियो में कई मंत्री विधायक भी दिख रहे हैं जिसमे केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, भाजपा विधायक अभय राव व् बिशन सिंह, निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन सहित कई नेता बैठे हैं और नेताओं ने ठहाके भी लगाए। दादा गौतम ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का गाना सुनाया, खाये गोरी का यार बलम तरसे, सभी विधायक मंत्री ठहाके लगा रहे हैं देखें
यू तो सौदा ए कुछ नीं🤣🤣— @ Naresh nehra (@Nareshn42855672) January 22, 2020
विधानसभा में नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम RamKumar Gautam MLA ने दुष्यंत चौटाला @Dchautalaकी पोल खोलने को Amitabh Bachan का गाया गाना सुनाया और हरियाणा के मंत्रियों व विधायकों ने खूब ठहाके लगाए@BhupinderSHooda @DeependerSHooda pic.twitter.com/oSGR3NwRLq
Post A Comment:
0 comments: