नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह की कल से जमकर फजीहत हो रहा है जबसे उन्होंने निर्भया की मां से अपील की है कि वे 2012 में निर्भया से गैंगरेप और हत्या के दोषियों को माफ कर दें।इंदिरा ने ट्वीट किया था कि मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझ सकती हूं। मगर मैं उनसे अपील करती हूं कि वे सोनिया गांधी का अनुसरण करें, जिन्होंने नलिनी (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी) को माफ कर दिया। वे उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहतीं। हम सभी आपके साथ हैं, लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।
उनके इस ट्वीट के बाद निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा कि मुझे ऐसा सुझाव देने वालीं इंदिरा जयसिंह कौन होती हैं? पूरा देश चाहता है कि दोषियों को फांसी दी जाए। उसके जैसे लोगों की वजह से दुष्कर्म पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता। विश्वास नहीं होता कि उन्होंने इस तरह का सुझाव दिया। मैं सुप्रीम कोर्ट में उनसे कई सालों तक मिली। उन्होंने एक बार भी मेरे बारे में नहीं सोचा और आज वे दोषियों के लिए बोल रही हैं। ऐसे लोग दुष्कर्मियों का समर्थन करके आजीविका चलाते हैं, इसलिए रेप की घटनाएं बंद नहीं हो रहीं हैं। सोशल मीडिया पर कैसे इंदिरा को लपेटा जा रहा है पढ़ें।
सुप्रीम कोर्ट की सीनियर वकील #इंदिरा जय सिंह जो बुढ़ापे में भी टूटी फूटी जवानी को मेन्टेन करने के प्रयास में है।— Dr. JB Singh (@DrJBSingh6) January 18, 2020
कई देशविरोधी NGO चलाती है और करोड़ो के विदेशी चंदे में फंस चुकी है।
आज इसने कहा कि निर्भया की माँ को चारों बलात्कारियो को माफ कर देना चाहिए
वामपंथी छिनाल
टुकड़े टुकड़े गैंग की एक देशद्रोही इन्दिराजयसिंह @IJaising निर्भया की माँ से उसके क्रूर हत्यारों को माफ़ करने की बात कर रही हैं ...धिक्कार है....नीचे गिरने की भी कोई हद नहीं..🤮#CAA2019 #CAA #जय_श्रीराम #NRC #CAA_NRCProtests #दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ #CAA_NRC_support https://t.co/6z9Mj81UNS— Harish Singh🇮🇳 (@harish202us) January 18, 2020
निर्भया कांड ;इंदिरा जय सिंह को देश से माफी मांगनी चाहिए, ये बेशर्मी की हद है। अगर निर्भया की जगह उसकी बेटी के साथ ऐसा होता तो क्या वो यही बात कहती? जो खुद हत्यारिन है उसका उदाहरण मत दे। सभी इंदिरा नाम की ऐसी क्यों होती हैं? छी शर्म आनी चाहिए। डूब मरो चुल्लू भर पानी में।👎👎— Pankaj Ray 🇮🇳🕉️ (@PankajR66761002) January 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: