चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज में ताकत दिखाने की होड़ मची हुई है। उन्होंने कहा कि सीएम और गृह मंत्री में खींचतान देख पता चल रहा है कि हरियाणा में क्या चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य्मंत्री एवं मंत्रियों में छापे मारने की भी होड़ चल रही है जिसे देख लगता है कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते।
जजपा-भाजपा में गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है और गठबंधन होता तो चुनावों के पहले होता। ये स्वार्थ की राजनीति है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मुझे कहीं भी बैठाएं मैं आवाज बुलंद करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि स्पीकर किसी भी दल का नहीं होता है, वो सांझा होता है और विधायकों का संरक्षक होता है लेकिन मैं बोलता हूँ तो बाइक बंद कर दिया जाता है।
Post A Comment:
0 comments: