Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के सभी विधायकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Haryana-MLA-Traning-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 20 जनवरी- हरियाणा विधानसभा द्वारा वर्तमान चयनित सभी सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम 21 व 22 जनवरी को हरियाणा विधानसभा के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
        इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि 21 जनवरी, 2020 को इस कार्यक्रम के तहत पहले सत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष  ज्ञान चन्द गुप्ता, उप-मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला और विपक्ष के नेता  भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा सदन को सम्बोधित करेंगे।

इसके अलावा, संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम पर एक भूमिका भाषण दिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि उसी दिन लोकसभा सचिवालय के निदेशक श्री विनय कुमार मोहन दूसरे सत्र के दौरान ‘लैजिस्लेटिव बिजनेस: गवर्मेंट एण्ड प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस’ विषय पर भाषण देंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि 22 जनवरी, 2020 को दूसरे दिन के तीसरे सत्र के दौरान, लोकसभा सचिवालय के निदेशक श्री जया कुमार टी. और श्री पुलिन बी. भूटिया संसदीय प्रश्न, शून्यकाल, संसद या विधान सभा में राष्ट्रपति या राज्यपाल के अभिभाषण और समिति प्रणाली पर चर्चा के महत्व विषय पर भाषण देंगे। इसी सत्र में निदेशक, लोकसभा सचिवालय, श्री विनय कुमार मोहन भी बजट प्रक्रिया पर भाषण देंगे।
चौथे और आखिरी सत्र के दौरान, लोकसभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और विपक्ष के नेता श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और अन्य गणमान्य व्यक्ति संबोधित करेंगे।
Photo: Haryana Governor, Mr. Satyadeo Narain Arya being welcomed by Haryana Chief Minister, Mr. Manohar Lal and Vidhan Sabha Speaker, Mr. Gian Chand Gupta, as he arrives at Haryana Vidhan Sabha, in Chandigarh on January 20, 2020. Parliamentary Affairs Minister, Mr. Kanwar Pal is also seen in the picture.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: