चंडीगढ़: गृह मंत्री अनिल विज से सीआईडी छिनने की खबर के बाद कहा जा रहा है कि अगर विज से सीआईडी छीनी गई तो वो गृह मंत्रालय छोड़ देंगे। इस खबर को उस समय और बल मिला जब अनिल विज ने एक ताजा बयान देते हुए कहा है कि सीआईडी के बिना गृह मंत्रालय ऐसे हो जाता है जैसे बिना आँख, कान और बिना नाक का आदमी हो।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सीआईडी की रिपोर्ट उन्ही के पास आ रही है और 13 एसपी को नोटिस देने के मामले में उन्हें रिमाइंडर भेजा है। आपको बता दें कि हरियाणा में हमेशा से सीआईडी सीएम के पास रही है। इस बार विज को गृह मंत्री बनाया गया और सीआईडी उनके विभाग को सौंपी गई तभी से सीएम और विज के बीच भागमभाग जारी है। सीएम दिल्ली दरबार पहुँच चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: