चंडीगढ़: नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के शाहीन बाग़ में आजादी के नारे लगे। यहाँ प्रदर्शनकारियों ने जिन्ना वाली आजादी चाहिए वाले नारे लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ। अब हरियाणा के गृह मंत्री का बयान आया है और गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जिन्हे जिन्ना वाली आजादी चाहिए वो पाकिस्तान चले जाएँ, हम बार्डर खुलवा देंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए छात्रों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे छात्रों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है। विज ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि ये दोनों लोग देश की जनता को चैन से नहीं रहने देना चाहते हैं।
Post A Comment:
0 comments: