23 जनवरी 2020: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया विधिवत रूप से सीआईडी विभाग गृह मंत्री अनिल विज से छीनने के बाद हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार में वर्चस्व की लड़ाई और बढ़ेगी। विद्रोही ने कहा विगत एक माह की वार-प्रतिवार, छीटाकशी की गंदी राजनीति के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार देर रात को राज्यपाल महोदय से अधिसूचना जारी करवाकर विधिवत रूप से गृह मंत्री अनिल विज से सीआईडी विभाग छीनकर अपने पास कर लिया। भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच इतना भारी अविश्वास, वर्चस्व की लड़ाई बताती कि सरकार में कुछ भी ठीक नहीं है और हर नेता अपने आपको बड़ा साबित करने पर तुला है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जजपा पार्टी में खुलेआम विधायक एक दूसरे के खिलाफ छींटाकशी कर रहे हैं। एक विधायक ने तो उपमुख्यमंत्री को पैसों का पीर, स्वार्थी, धोखेबाज तक बता दिया1 विद्रोही ने कहा उनकी स्पष्ट राय है भाजपा-जजपा सरकार की दिशा और दशा बता रही है कि आने वाला समय हरियाणावासियों के लिए कष्ट भरा होगा1 सरकार के मंत्री-संत्री अपने चुनावी वादे पूरे करने की बजाय एक दूसरे को बौना साबित करने और निजी हितों की पूर्ति में लगे हैं1 विद्रोही ने आरोप लगाया जो सरकार जनहित, प्रदेश विकास, चुनावी वादे पूरे करने की बजाय निजी स्वार्थ की राजनीति में व्यस्त हो ऐसी सरकार आम आदमी का किंचित मात्र भी भला करेगी यह आशा करना भी बेमानी है।
Post A Comment:
0 comments: