चंडीगढ़: हरियाणा में सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चल रहे विवाद पर आज विराम लग गया। एक तरह से सीएम ने विज को आइना दिखा दिया है और अब सीआईडी सीएम के पास ही रहेगी जबकि अनिल विज के पास गृह विभाग का चार्ज रहेगा। सीआईडी को लेकर ही कई दिनों से सीएम और गृह मंत्री के बीच विवाद चल रहा था। ये विवाद उस समय शुरू हुआ था जब विज ने सीआईडी से विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट माँगी थी।
उन्होंने सीआईडी को फिसड्डी बताते हुए इसमें सुधार के लिए तीन वरिष्ठ अफसरों की कमेटी तक गठित कर दी है। सीआईडी से गोपनीय रिपोर्ट लेने को भी विज का विवाद हो चुका है। इस विवाद के बाद सीएम भाजपा हाईकमान के पास पहुंचे थे जिसके बाद कहा गया कि सीएम ही प्रदेश का सर्वेसर्वा होता है। अब विज इस पर क्या प्रतिक्रया देते हैं समय बताएगा लेकिन सूत्रों की मानें तो आगे भी खट्टर और विज में सब कुछ ठीक नहीं रहेगा। विज जल्द हार नहीं मानेंगे।
Post A Comment:
0 comments: