नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन लोगों को एक तरह से चेतावनी दी है जो खाते यहाँ का हैं और पाकिस्तान के गुण गाते हैं। सीएम मनोहर लाल ने एक ट्वीट कर लिखा है कि खाए यहां का और गुणगान करें पाक का, ये अब बिल्कुल नहीं चलेगा।
खाए यहां का और गुणगान करें पाक का, ये अब बिल्कुल नहीं चलेगा।— Manohar Lal (@mlkhattar) January 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: