चंडीगढ, 27 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय चौधरी शमशेर सिंह सुरजेवाला के नरवाना स्थित निवास स्थान पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्री सुरजेवाला ने पूरा जीवन गरीब, किसान व मजदूर के जीवन उत्थान में लगाया। वह एक स्पष्ट एवं प्रखर एवं ईमानदार राजनेता थे। राजनीतिक तौर पर उनकी क्षतिपूर्ति असंभव है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को सांत्वना दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में वह व्यक्तिगत तौर पर उनके परिवार के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शोक संतप्त परिवार से बातचीत करते हुए श्री सुरजेवाला के निधन पर गहरा खेद जताया और कहा कि वह दुख की इस घड़ी में परिवार को ताकत देने तथा स्वर्गीय श्री सुरजेवाला की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
Post A Comment:
0 comments: