नई दिल्ली: केंद्र सरकार हर तरीके से समझा रही है कि नागरिकता क़ानून से देश अल्प समुदाय के लोगों को कोई ख़तरा नहीं है लेकिन देश के कुछ लोगों के कहने से अब भी देश के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार से गिरफ्तार किया गया जेएनयू का छात्र शरजील इमाम पुलिस रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है। ऐसी जानकारी दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली है और पुलिस जल्द बड़े खुलासे कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ जेएनयू छात्र शरजील इमाम भारत को इस्लामिक देश बनाने का मंसूबा रखता है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक़ शरजील इमाम कट्टरपंथी है और मानता है कि भारत को इस्लामिक देश होने चाहिए।
अब ऐसे में शरजील शाहीन बाग़ में डेढ़ माह से सड़क जाम करवाएगा और जेएनयू, जामिया, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आजादी के नारे लगेंगे और छात्र बार-बार बार प्रदर्शन करेंगे तो बवाल होना तय है। आज जामिया में एक सिरफिरे ने फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक़ CAA, NRC के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान इस शख्स ने फायरिंग की। जामिया इलाके के पास एक सनकी युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। सिरफिरे का नाम गोपाल बताया जा रहा है। वो खुद को रामभक्त भी बता रहा है। घायल हुए छात्र का नाम शादाब है।
Post A Comment:
0 comments: