फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा में शिरकत की और महंत कृष्णा स्वामी जी के वचनों को सुना एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कथा को सुनने का फायदा तभी है जब हम व्यास जी महाराज द्वारा कहे गए वचनों को अपने जीवन में अपनाएं। इस भव्य अवसर पर भागवत के आयोजक रूपेश बंसल (वरिष्ठ पत्रकार) व श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के प्रधान श्री सुनील मित्तल, उपप्रधान श्री देवेन्द्र गर्ग, महासचिव श्री बनवारी लाल गुप्ता, सचिव श्री नवीन कुमार , कोषाध्यक्ष श्री रमेश चंद अग्रवाल ने गौरव चौधरी का महंत जी द्वारा माला पहना कर स्वागत किया एवं उन्हें श्रीमद् भागवत पुराण उपहार स्वरूप भेंट की ।
गत शुक्रवार से श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में विशाल श्रीमद देवी भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वृंदावन से पधारे संत कृष्णा स्वामी जी महाराज देवी के विभिन्न रूपों में अवतारों के विषय में भक्तों को विस्तार से जानकारी दे रहे है। कथा में व्यास जी महाराज ने नारी चरित्र और नारी संस्कार के विषय में विस्तार से चर्चा की। श्री गौरव चौधरी ने श्री गुरु देव बृहस्पति सेवक ट्रस्ट जोकि पिछले काफी समय से शहर में नि:शुल्क एलोपैथिक डिस्पेंसरी चला रही है तथा मरीजों को निशुल्क दवा वितरण कर रही है , के लिए गौरव चौधरी ने गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट को बधाई दी। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद दीपक चौधरी, सहित अनेकों भक्त जन उपस्थित रहे ।
Post A Comment:
0 comments: