नई दिल्ली: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। उनकी आने वाली फिल्म छपाक का बहिष्कार करने का ट्रेंड चल रहा है। छपाक फिल्म तेज़ाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर बनाई गई है। दीपिका फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का रोल प्ले कर रही हैं । लक्ष्मी पर महज 15 साल की उम्र में 32 साल के नदीम खान नाम ने तेजाब फेंक दिया था। 2005 में नदीम खान ने लक्ष्मी को प्रपोज़ किया था और रिजेक्ट किए जाने पर उन पर तेज़ाब फेंक दिया था।
अब इस फिल्म पर सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड फेंकने वाला नदीम खान का नाम फ़िल्म में राजेश बताया गया है। लोगों का कहना है कि हिन्दुओं को बदनाम करने की बड़ी साजिश रची गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म सच पर आधारित है तो नदीम खान की जगह राजेश क्यू? पढ़ें कुछ प्रतिक्रियाएं
15 वर्ष की छपाक की असली शिकार लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड फेंकने वाले 32 साल के नईम खान का नाम फ़िल्म में राजेश है ऐसा सुना है! Horrific if true.— MADHU KHANDELWAL (@MadhuKhandewal) January 8, 2020
धर्म परिवर्तन? क्यों?#boycottchhapaak
क्रोनोलॉजी समझिए...— गोलू शुक्ला👁🗨 (@imgolushu) January 8, 2020
ये लक्ष्मी अग्रवाल हैं, इन्हीं के ऊपर बनी है फ़िल्म छपाक। लक्ष्मी के ऊपर सन 2005 में दिल्ली के खान मार्केट में #नदीम_खान नाम के एक लड़के ने ऐसिड फेंका था।
हमारे बॉलीवुड ने सेक्युलर फ़ैब्रिक इंटैक्ट रखने के उद्देश्य से फ़िल्म में #नदीम का नाम राजेश रख दिया है pic.twitter.com/q4f9q6xP3j
बॉलीवुड में हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। बॉलीवुड हमेशा से मुसलमानों को देशभक्त और हिंदुओं को देशद्रोही दिखाता है। एसिड अटैक में घायल लड़की पर तेजाब फैंकने वाले का नाम नदीम है पर छपाक फ़िल्म में उसका नाम राजेश रखा गया है।क्यूँ???— Pushpendra kulshrestha Hindu (@Pushp_Kul) January 8, 2020
#NameItLikeBollywood बॉलीवुड गद्दारों फ़िल्म इंडस्ट्रीज में कुछ को छोड़ दे तो 95% लोग गद्दार, देशद्रोही,आतंकी हिन्दू विरोधी हैं ऐसे लोगो का इलाज, बस इनकी फिल्में न देखो तो ये रॉड पर आ जायेंगे !इसी कड़ी में नया नाम दीपिका पादुकोण है, नदीम खान 🔁 राजेश छपाक में #boycottchhapaak— swadesh (@Swadeshiworld) January 8, 2020
Post A Comment:
0 comments: