फरीदाबाद: आज दिनांक 26 जनवरी 2020 को फरीदाबाद जिले में गणतंत्र दिवस समारोह सेक्टर-12 खेल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ध्वजारोहरण किया तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर उनके साथ पुलिस आयुक्त के. के. राव भी उपस्थित रहे।
इससे पहले जयप्रकाश दलाल ने युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर शहीदों को याद किया। गणतंत्र समारोह में परेड का नेतृत्व एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने किया। हरियाणा पुलिस पुरूष टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक जोगेन्द्र सिंह, हरियाणा पुलिस महिला टीम की इंचार्च एसआई रेनू देवी और हरियाणा पुलिस दुर्गा शक्ति वाहिनी टीम की इंचार्च एसआई नीलम रही।
होम गार्ड की टुकङी के इन्चार्च सब इंस्पेक्टर राज सिंह, एनसीसी टुकङी के इन्चार्च कैडेट विकास कुमार, स्काउट्स गाइड्स टीम के इन्चार्च देशराज व गल्र्स स्काउट्स गाइड्स की इंचार्ज पिंकी रही। प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकङी के इन्चार्च सोनू रहे। इस दौरान अनेक विभागों ने झांकियां निकाली। झांकियों के माध्यम से कई तरह के संदेश दिए गए।
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड में हरियाणा पुलिस पुरूष की टुकङी प्रथम, हरियाणा पुलिस महिला टुकङी द्वितीय और एनसीसी आर्मी जूनियर की टुकङी तृतीय स्थान पर रही। गणतंत्र दिवस समारोह में आजाद हिंद फौज एवं युद्ध में शहीद हुए शहीदों के परिवार वालों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक समशेर सिंह, उप निरीक्षक नरेन्द्र, उप निरीक्षक अश्विनी, सहायक उप निरीक्षक कप्तान, इएचसी विक्रम सिपाही मनोज तथा होमगार्ड देवेन्द्र को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि जयप्रकाश दलाल, पुलिस आयुक्त केके राव, फरीदाबाद उपायुक्त यशपाल यादव, लोकेंद्र सिंह डीसीपी सेंट्रल , बैलेनो सिटी मजिस्ट्रेट, धारना यादव एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन, महेंद्र वर्मा एसीपी सेंट्रल, राजीव कुमार एसीपी सूरजकुंड, अभिमन्यु एसीपी ट्रैफिक एसीपी धारणा यादव, बर्लिना, एवं अन्य पुलिस प्रशासन और फरीदाबाद प्रशासन के अधिकारी के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: