फरीदाबाद, 16 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त यशपाल ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओ के जिला के चार गांवो में हरियाणा निर्वाचन आयोग की हिदायतो के अनुसार नौ फरवरी को उपचुनाव करवाए जाएगे, जिसमें खण्ड बल्लभगढ के गांव लडोली के वार्ड न0 नौ व डीग के वार्ड न0 नौ में पचं के लिए तथा खण्ड तिगांव के गांव अलीपुर तथा खण्ड फरीदाबाद के गांव पावटा में सरपंच के लिए चुनाव होगा।
उपायुक्त ने बताया कि पचांयत उपचुनाव के लिए 17 जनवरी को नोटिस का प्रकाशन होगा। इसके बाद 23 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रातः 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नांमाकन पत्र दाखिल किए जी सकते है। 29 जनवरी को नांमाकन पत्रो की छंटनी की जाएगी तथा 31 जनवरी को सायं 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते है। 31 जनवरी को हीे 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 9 फरवरी को प्रातः 8 से 4 बजे तक मत डाले जाएंगे तथा इसके बाद मतो की गिनती कर चुनाव घोषित किए जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: