Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पर्स हुआ गुम, पुलिस चौकी पहुँची फरीदाबाद की महिला- ऑटो ड्राइवर ने दिखाई ईमानदारी 

Faridabad-3-Number-Police-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: लोग आजकल अपनी पर्स में पैसे के अलांवा कई तरह के कागजात लेकर चलते हैं और यदि पर्स खो जाए तो बहुत परेशान होते हैं। अभी कुछ देर पहले फरीदाबाद की तीन नंबर पुलिस चौकी में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहाँ एक महिला पहुँची और महिला ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वो तीन नंबर में बिजली का बिल भरने गई थी। अचानक उसका पर्स खो गया। पर्स में महिला का मोबाइल, 15 सौ रूपये, एक मोबाईल फोन 12 हजार रूपये का, पहचान पत्र था।

चौकी में ASI  महावीर और कांस्टेबल प्रदीप को महिला ने पर्स गुम होने की बात बताई तो पुलिसकर्मियों ने उस नंबर पर फोन मिलाया। फोन रोशन ने उठाया और कुछ मिनट बाद ही वो चौकी पहुंचे और महिला का पर्स लौटाया। रोशन ऑटो चलाते हैं।  महिला का नाम कमला जो एसजीएम नगर की रहने वाली है जबकि ऑटो ड्राइवर रोशन जो आदर्श कालोनी मुल्ला होटल के पास का रहने वाला है। पर्स मिलने के बाद महिला ने ऑटो ड्राइवर और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: