नई दिल्ली: एक दिन पहले गोवा में गिरफ्तार किये गए उत्तर प्रदेश के फर्जी मंत्री सुनील कुमार के बाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ गिरफ्तार किया गया सुनील कुमार अगर मसाज गर्ल न मांगता तो उस पर जल्दी शक न होता। 12 दिन तक सरकारी खर्चे पर उत्तर प्रदेश का मंत्री बता गोवा में रह रहा सुनील कुमार एक कार्यक्रम में पहुंचा तो असली मंत्री की तरह वहां 10 करोड़ देने की घोषणा कर दी और जहाँ भी आता जाता था उसे गोवा सरकार एक पुलिस अधिकारी मुहैया करवाती थी।
एक कार्यक्रम में उसे मुख्य अतिथि बनाया गया तो असली मंत्री की तरह कार्यक्रम में पहुंचा और 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा कर दी लेकिन ड्रिंक के दौरान जब उसने मसाज करने वाली की डिमांड कर डाली तो गोवा पुलिस को उस पर शक हुआ और इंटरनेट पर सर्च करने के बाद पता चला कि उत्तर प्रदेश में इस नाम का कोई मंत्री है ही नहीं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सुनील कुमार यूपी में एक कोऑपरेटिव सोसायटी का पूर्व उपाध्यक्ष है। उसके पास राज्य के कोऑपरेटिव मंत्री गोविंद गौडे का सिफारिशी पत्र था जिसका फायदा उठा उसने गोवा में खुद को उत्तर प्रदेश का मंत्री बता राज्य अतिथि के रूप में रह रहा था।
Post A Comment:
0 comments: