नई दिल्ली: 'अगर हम बर्बाद करने पर आएंगे तो छोड़ेंगे नहीं किसी भी देश को' ये कहने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि फैजुल हसन द्वारा दिए गए विवादित बयानों का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे संज्ञान में लेते हुए उन पर सेक्शन 153(ए) तहत FIR दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। सीएम योगी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि देश के खिलाफ बोलने वाले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।
एफआईआर एफआईआर दर्ज होने के बाद फैजुल हसन का बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा कि एक मुकदमा नहीं एक हजार मुकदमा करिए, हम जेल भी चले जाएंगे तो भी देश के लिए लड़ते रहेंगे।हम अकेले नहीं 22 करोड़ मुस्लिम जो इस देश में हैं वो इस देश के लिए मर जाएंगे। हम इस देश में रहने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: