नई दिल्ली: जगत प्रकाश नड्डा के भाजपा के अध्यक्ष बनने पर देश के सभी भाजपा नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। कुछ नेता उनसे मिलकर उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कुछ नेता ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से बधाई दे रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है।
जेपी नड्डा जी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई। हम मप्र के लोगों को इस बात की प्रसन्नता है कि हमारे दामाद भाजपा के अध्यक्ष बने। श्री मती नड्डा मप्र की भूपू मंत्री श्री मती जयश्री बेनर्जी की पुत्री हैं।
साहब यह अच्छी बात है कि आप दामाद को बधाई दे रहे हो पर एक काम अगर करोगे तो पूरे मध्यप्रदेश को खुशी होगी कि आप भाजपा में शामिल हो जाओ सब को अच्छा लगेगा क्योंकि अभी जो आप काम करते हो और राष्ट्र के विरोध में करते हो भाजपा में आने के बाद आप जो काम करोगे वह राष्ट्र के हित मैं होगा.— Priyank Pandit (@PriyankPandit12) January 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: