नई दिल्ली: दिसंबर महीने में इस साल दिल्ली में सर्दी के 100 साल से ज्यादा के रिकॉड टूट गए। शराब बेंचने वालों के लिए दिसंबर का महीना काफी अच्छा रहा। दिसंबर महीने में दिल्ली के लोग 1000 करोड़ की शराब गटक गए। एक्साइज डिपार्टमेंट को मिली ड्यूटी से ये आंकड़ा सामने आये है। एक्साइज डिपार्टमेंट को दिसंबर में 465 करोड़ की ड्यूटी दिसंबर में प्राप्त हुई है। दिसंबर 2018 में ये आंकड़ा 460 करोड़ रूपये था।
सोशल मीडिया पर इससे जुडी खबरों पर लोग मजे ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिल्ली के लोग नोटबंदी और बेरोजगारी से दुखी हैं साथ में भयंकर सर्दी से भी परेशान हैं इसलिए एक महीने में हजार करोड़ की शराब पी गए।
नोटबन्दी और बेरोजगारी से गरीब हुए दिल्ली वाले 1 साल में 1000 करोड़ की शराब पी गए।😊— मुकेश अग्रवाल (@mukesh8889) January 2, 2020
Post A Comment:
0 comments: