नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रोड नंबर 13 A आज फिर बंद कर दिया है जो मथुरा रोड से कालिंदी कुंज की तरफ जाता था। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि नोएडा से आ रहे लोग दिल्ली में प्रवेश के लिए डीएनडी और अक्षरधाम का प्रवेश करें। सीएए व एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरने के कारण रोड बंद किया गया है और लगभग एक महीने से लाखों लोग परेशान हैं।
Delhi Traffic Police: Road No. 13A between Mathura Road and Kalindi Kunj is closed for traffic movement. People coming from Noida are advised to take DND or Akshardham to reach Delhi. pic.twitter.com/ipp7Z5CPcn— ANI (@ANI) January 14, 2020
कल स्थनीय लोगों ने इस प्रदर्शन के खिलाफ पदयात्रा निकाली थी और जल्द सड़क खाली करवाने की गुहार लगाईं थी। लोगो का कहना था कि प्रदर्शनकारी हमेशा नारेबाजी करते रहते हैं। लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। स्थानीय डीसीपी द्वारा काफी देर तक समझाने के बाद लोगों ने पदयात्र तो खत्म कर दी, लेकिन आक्रोश कम नहीं हुआ और लोग कालिंदी कुंज-सरिता विहार रोड को तत्काल खुलवाने की मांग को लेकर मथुरा रोड को जाम करने पहुंच गए। लोगों का कहना है कि ये प्रदर्शन टुकड़े गैंग के लोग कर रहे हैं और सड़क पर क्रिकेट खेल रहे हैं। लाखों लोगों की समस्या उन्हें नहीं दिख रही है। यहाँ मौज मस्ती की जा रही है। सड़क पर क्रिकेट खेलते कई तस्वीरें वाइरल भी हो रही हैं।
शाहीन बाग , साउथ दिल्ली की मेजर सड़कें, दिल्ली यूपी बॉर्डर को आज भी मुस्लिम गुंडों ने बंद कर रखा हैं— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 14, 2020
क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुये विनत जितना ही
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही
अत्याचार सहन करने का
कुफल यही होता है
पौरुष का आतंक मनुज
कोमल होकर खोता है https://t.co/1BihdXlcEp
Post A Comment:
0 comments: