नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के कार्यालय में कल सुबह भीषण आग लग गई थी, जैसे ही इस आग की खबर लोगों तक पहुंची अपनों समेत विपक्षी भी केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाने लगे। अब हरि नगर से भाजपा उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा 50 से अधिक सीटें जीतेगी। ये भय केजरीवाल जी के चहरे पर दिखाई दे रहा है इसीलिए मतदान से 15 दिन पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) कार्यालय में दस्तावेज जलाए गए।
इसके पहले भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि षड्यंत्र की बू .. साज़िश हो सकती है
हरि नगर से भाजपा उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा: आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा 50 से अधिक सीटें जीतेगी। ये भय केजरीवाल जी के चहरे पर दिखाई दे रहा है इसीलिए मतदान से 15 दिन पहले दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) कार्यालय में दस्तावेज जलाए गए। pic.twitter.com/soYsSGiZFH— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2020
की अपनी नाकामियों को छुपाने की ... मौत की तार लोगों की जान ले रही है दिल्ली में और सरकारी दफ़्तर के अपने कच्चे चिट्ठे जला बच नहीं पाएँगे अब .. बताना जी क्यूँ एक भी बस नही ख़रीद पाए आज तक और अब दस्तावेज सब जला दिए ??
षड्यंत्र की बू .. साज़िश हो सकती है @ArvindKejriwal की अपनी नाकामियों को छुपाने की ... मौत की तार लोगों की जान ले रही है दिल्ली में और सरकारी दफ़्तर के अपने कच्चे चिट्ठे जला बच नहीं पाएँगे अब .. बताना जी क्यूँ एक भी बस नही ख़रीद पाए आज तक और अब दस्तावेज सब जला दिए ?? https://t.co/i47wA5HH6t— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) January 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: