नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन भरेंगे। भाजपा केजरीवाल के सामने किसे मैदान में उतारेगी अब तक विचार चल रहा है। कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस पहले यहाँ से किसी हाई प्रोफाइल चेहरे को उतारना चाह रही थी , लेकिन कांग्रेस को कामयाबी नहीं मिली।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में नई दिल्ली से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई। दूसरी लिस्ट रविवार को नहीं आई। कांग्रेस को 12 सीटों पर फैसला करना है, जिसमें से 11 सीटों की वजह से आपसी कलह है। नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस को चेहरा नहीं मिल रहा है यही भाजपा का भी है। दोनों पार्टियां अब तक केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवारों का चयन नहीं कर सकीं हैं।
Post A Comment:
0 comments: