फरीदाबाद: एक लड़का जिसका नाम सुरेश पिता गुलाब निवासी , भगत सिंह कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद जिनका किडनी में कुछ खराबी थी 2 दिन पहले उन्हें एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जिनके पास कुछ भी पैसे नही थे इलाज के लिए तभी उनकी मुलाकात दीपक झा से हुई दीपक झा पुलिस की आवाज़ संस्था में हरियाणा प्रभारी है उनको सुरेश के पिता ने सभी बातें बताई उनका हॉस्पिटल बिल 1 लाख 29 हजार का बिल है जिन्होने 57 हजार जमा कराया बाकी का बैलेंस 72000 का इंतजाम नही हो पा रहा था।
उनसे तभी दीपक झा ने संजीव कुशवाहा को फोन पर सारी बात बताई और संजीव कुशवाहा ने अपनी टीम बुलाई आप नेता राजकुमार व वार्ड 37 पार्षद दीपक चौधरी व काफी लोगों ने मिलकर अस्पताल मैनेजमेंट से मिलकर बात किया व 72000 रुपये माफ करवा दिया इस कार्य का धन्यवाद करते हुए सुरेश के पिता गुलाब जी ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया किया।
Post A Comment:
0 comments: