नई दिल्ली: हाल में गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर का डीएसपी देवेंद्र सिंह ने पूंछतांछ में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसका कहना है कि एक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आतंकवादियों की मदद कर रहा है। देवेंद्र सिंह के कबूल कर लिया है कि उसने आतंकवादियों की मदद कर बड़ी गलती की है।
देविंदर सिंह पुलवामा के त्राल का रहने वाला है। यह वही इलाका है जो हिज्बुल मुजाहिदीन का गढ़ माना जाता है। आतंकी बुरहान वानी और जाकिर मूसा इसी इलाके के रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि कई वर्षों से देवेंद्र आतंकियों की मदद कर रहा था। आपको बता दें कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को अपनी कार में जम्मू ले जाते हुए देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था। देवेंद्र की इस करतूत से खाकी पूरे देश में बदनाम हो रही है।
Post A Comment:
0 comments: