नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार राष्ट्रपति मैडल डीएसपी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब जांच एजेंसियों के मुताबिक़ कुलगाम में हिज्बुल और लश्कर के खूंखार आतंकियों के साथ गिरफ्तार DSP देवेंद्र सिंह आतंकियों से पैसे लेकर बनिहाल सुरंग पार करवाता था। एक बार सुरंग पार करवाने का एक आतंकी से 11 लाख रूपये लेता था। जांच एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो अब तक ये पांच बार आतंकियों को सुरंग पार करवा चुका है। गिरफ्तारी के बाद डीएसपी ने कहा कि वो आतंकियों को सरेंडर करवाने ले जा रहा था लेकिन जांच एजेंसियों का मानना है कि ये आतंकयों को सुरंग पार करवा रहा था। उनकी गाड़ी पर इसलिए बैठा था ताकि कोई जांच न कर सके क्यू कि ये बड़ा अधिकारी था।
गिरफ्तार DSP देवेंद्र सिंह की एक शानदार कोठी श्रीनगर में आर्मी बेस के ठीक बगल में ही बन रही थी। सस्पेंशन के बाद अब उसके सारे वीरता मेडल भी वापस लिए जाएँगे। J&K इंस्पेक्टर जनरल कह चुके हैं कि उससे आतंकियों जैसा ही सलूक़ होगा।
Post A Comment:
0 comments: