नई दिल्ली : कल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम कमल नाथ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “ छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।
सीएम के इस ट्वीट पर लोग उन्हें जमकर घेर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसे फ्री में भी नहीं देखेंगे। लोगों का कहना है कि कांग्रेस ने दीपिका पादुकोण को जेएनयू जाने का इनाम दिया है। देखें कैसे घिरे कमल नाथअबे कमरू कभी 84 के दंगों में जो तुम लोगों ने सिखों को मारा था उनके ऊपर भी कुछ बोल देता शकल से तुम साले काले लगते हो दिल के उससे ज्यादा काले हो— अजय कुमार प्रजापति #मेरे_राम_मेरे_अभिमान (@quJ2xh1Rpjc13wb) January 9, 2020
Post A Comment:
0 comments: