फरीदाबाद-31 जनवरी, 2020 : मजदूरों की आवाज उठाने वाले सी बी चौहान नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार सेक्टर-8 बाई पास रोड स्थित शमशान में किया गया। सदैव मजदूरों के हित के लिए संघर्षशील रहे दिवंगत श्रद्धेय सी बी चौहान के अकस्मात निधन से भारतीय मजदूर संघ हरियाणा की अपूर्णीय क्षति हुई है। हरियाणा बीएमएस संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सी बी चौहान को अचानक हृदय आघात हुआ जिन्हें नजदीक के सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया। रात्रि में उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार सेक्टर 8 (सीही ) बाई पास रोड स्थित शमशान में किया गया। दिवंगत श्रमिक नेता की अंतिम यात्रा में सैंकड़ो की संख्या में मजदूर एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। स्व
र्गीय सी बी चौहान अपने पीछे पत्नी मितलेश, दो पुत्र नरेंद्र व रंजीत, दो पुत्रियां, पुत्रवधुएं और पौत्र-पौत्री भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उत्तरप्रदेश के एटा के मूल निवासी दिवंगत सी बी चौहान अस्सी के दशक में फरीदाबाद आए। वर्तमान में विश्व के सबसे बड़े श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संग हरियाणा के कार्यकारणी अध्यक्ष थे। परमपिता परमात्मा शोकाकुल परिजनों को विशेष शक्ति ओर धैर्य प्रदान करें ताकि इस अपूर्णीय क्षति और हृदय विदारक दुःख को सहन करने में वे समर्थ हो सकें। उनका निवास स्थान ट्यूबवेल न.102, सीएनजी पंप के पीछे सेक्टर.-9, बाईपास रोड फरीदाबाद पर है।
Post A Comment:
0 comments: