नई दिल्ली: दिल्ली की शाहीन बाग़ की तरह आज सुबह उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बोनिया बाग़ में कुछ महिलाएं दरी बिछाकर बैठ गईं और नागरिकता क़ानून वापस लेने की मांग करने लगीं। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर भारी मात्रा में पुलिस पहुँच गई। सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और महिलाओं को छुड़ा ले गए। पत्थरबाजी के बाद वहां और पुलिस पहुँच गई और लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया है।
वाराणसी के बेनियाबाग मैदान को शाहीनबाग बनाने के लिए गुरुवार को सबेरे से महिलाओं का जुटना प्रारंभ हो गया है। अभी दर्जनभर महिलाएं भी नहीं पहुंची है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात @Uppolice @NBTLucknow pic.twitter.com/TTJ9tY8EAy— DineshChandra Mishra (@DineshMishraNBT) January 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: