नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे कहा जा रहा है कि बिहार के औरंगाबाद से आये ये शख्स शाहीन बाग में उसी जगह पर धरने पर बैठ गए हैं जहां पिछले डेढ़ महीने से नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। ये ताऊ नागरिकता संशोधन क़ानून के पक्ष में धरने पर बैठे हैं और शाहीन बाग वालों को चुनौती दे रहे हैं। मीडिया ने जब इस व्यक्ति से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे जज्बे को नहीं रोक सकते हैं मेरे विचार को नहीं रोक सकते हैं कोई #CAA #NPR #NRC का विरोध कर रहा है मैं पक्ष में हूं।
बिहार के औरंगाबाद से आये ये शख्स शाहीन बाग में उसी जगह पर धरने पर बैठ गए हैं, जहां पिछले डेढ़ महीने से तो धरना चल रहा है.शख्स का कहना है की वो मेरे जज्बे को नहीं रोक सकते हैं, मेरे विचार को नहीं रोक सकते हैं कोई #CAA #NPR #NRC का विरोध कर रहा है मैं पक्ष में हूं।" #मर्द 👈👇🙏 pic.twitter.com/GbtHfhg8UQ— उमानंदन मिश्रा (@umanandanMisra) January 29, 2020
Post A Comment:
0 comments: