नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में कहीं नहीं दिख रही है। हुड्डा ने ये बात हरियाणा के झज्जर में पत्रकारों से बात करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सभी की ड्यूटियां तय कर दी गई हैं। हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में सरकार चलाना आम आदमी पार्टी के बस की बात नहीं है। पूर्व में भी लगातार 15 साल तक कांग्रेस ने दिल्ली को विकास के पथ पर पहुंचाया है। मेट्रो की सौगात दिल्ली में कांग्रेस शासनकाल की ही देन है।
Post A Comment:
0 comments: