चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान का बेटा बताया है और कहा कि कांग्रेस हमेशा ऐसी राजनीति करती है जिससे पाकिस्तान का फायदा हो। अम्बाला में नागरिकता संशोधन के समर्थन में एक रैली के बाद गृह मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का विरोध किया, तीन तलाक बिल का विरोध किया, नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध कर रही है जबकि ये क़ानून पास हो चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कांग्रेस का पुत्र है और कांग्रेस ने ही पाकिस्तान को पैदा किया था इसलिए कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान का साथ देती है।
अम्बाला में क़ानून के समर्थन में उमड़ी भीड़ देख विज ने कहा कि आज पहली बार सड़क पर अम्बाला के इतने लोग उमड़ पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस क़ानून से देश में रह रहे किसी नागरिक का कोई नुक्सान नहीं है वो किसी भी धर्म के हों। ये क़ानून शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए हैं किसी से नागरिकता छीनी नहीं जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: