चंडीगढ़, 2 जनवरी- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा और जेजेपी प्रदेश में स्वच्छ प्रशासन एवं सरकार दे रहे है, जोकि आने वाले समय में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। विज ने कल शाम इनेलो के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चौटाला द्वारा ऐसे बयान देना बौखलाहट का परिचायक हैं। चौटाला ने कहा था कि यदि दुष्यंत इनेलो में रहते तो मुख्यमंत्री बनते। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला व इनेलो की राजनीतिक जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है और उनके पास कोई राजनीतिक खेल अब बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि दुष्यन्त चौटाला और हम सब मिलकर सरकार को बखूबी चला रहे हैं और आने वाले समय में हमारी सरकार इतिहास रचेगी।
गृह मंत्री ने चौटाला द्वारा अपने पोते के प्रति इस तरह के बयान देने की मंशा पर बोलते हुए कहा कि इनेलो का मात्र एक विधायक जीत कर आया है परन्तु वह काफी लंबे अरसे से जेल में है तो हो सकता है कि वे बाहर की परिस्थितियों का सही अनुमान नही लगा पा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: