नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र भाई के साथ काम करने का ईश्वर ने मुझे बहुत मौका दिया है। जब गुजरात में मोदी जी को संगठन की जिम्मेदारी मिली तब वो कालखंड भाजपा के लिए बहुत कठिन समय था। उस समय मोदी जी ने गुजरात के संगठन को फिर से खड़ा करने का काम किया। मोदी जी ने विदेश नीति और सुरक्षा नीति के घालमेल को समाप्त करने का काम किया है।
2014 से पहले इस देश की कोई सुरक्षा नीति ही नहीं थी, विदेश नीति ही सुरक्षा नीति को Overlap कर गयी थी।
मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया कि हम पर कोई हमला करेगा तो उसे सीधा जवाब दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अब तक घोषणा पत्र केवल एक कागज़ का टुकड़ा बनकर रह जाते थे। लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप हमारा 2014 का घोषणा पत्र उठाकर देख लीजिये, भाजपा 90% कार्य पूरे कर चुकी है। लोकतंत्र के अंदर शासन की सफलता का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट जन स्वीकृति होती है, जनता का आशीर्वाद होता है और ये लोकत्रांत्रिक जनादेश बार-बार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चाहे राज्य हो या केंद्र हो मिलते गए और उसने बताया की मोदी जी जन स्वीकृति क्या है।
Post A Comment:
0 comments: