Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब भी लोगों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं विपुल गोयल, अमन गोयल ने दिखाई बस को हरी झंडी

Aman-Goel-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: पूर्व मंत्री विपुल गोयल के  भतीजे ओर युवा भाजपा नेता अमन गोयल द्वारा  कार्यालय सागर सिनेमा, सेक्टर 16 फरीदाबाद से श्रद्धालुओं की बस को शिरडी साईं धाम के लिए किया रवाना ओर तीर्थ यात्रियों को  मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी ।  चुनाव न लड़ने पर भी यात्राओं के दौर को जारी रखने पर आए हुए सभी श्रद्धालु प्रशंसा करते नजर आए। जिस पर गोयल ने कहा की इस तरह की तीर्थ यात्राएं वो हर महीने भेजते हैं और पिछले पांच सालों से हजारों लोगों को शिर्डी साईं के अलावा हरिद्वार, वैष्णों देवी माता के आशीर्वाद ओर दर्शन हेतु भेजते आये हैं ।

 गोयल ने कहा कि उनके चाचा विपुल गोयल  के लिए मानव सेवा ही परम धर्म है और वह  इस तरह के कार्य  अपने जीवन काल में पहले से ही करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे । उन्होंने हर श्रद्धालु से फरीदाबाद और हरियाणा में तरक्की और अमन के लिए प्रार्थना करने की अपील की। इस कार्यक्रम में  प्रवीण चौधरी, पंडित मुकेश शास्त्री,  मनीष राघव,  प0 सुरेंदर बबली, अजय नरवत, जेपी कंसल, कोमल पंडित,  बशीर अहमद व अन्य कार्यकर्ता बंधु मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: