नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण सड़क दुर्घटना में लगभग दो दर्जन लोगों की मौत की आशंका है। ट्रक और प्राइवेट स्लीपर बस में भिड़ंत के बाद दोनों वाहन आग के गोले के रूप में तब्दील हो गए और तमाम लोग जिन्दा जल गए। 25 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि तमाम लोग इस तरह से जल गए हैं कि सिर्फ हड्डियां दिखाई पड़ रहीं हैं। शव पहचानना मुश्किल हो रहा है। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के मुताबिक़ 18 से 20 लोग लापता हैं। माना जा रहा है कि ये लोग हादसे में ज़िंदा जल गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: