नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना का दावा है कि इस बार दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी को सभी 70 सीटों पर जीत मिलेगी। भड़ाना का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा का खाता तक नहीं खुलेगा। धर्मवीर भड़ाना ने आज अपनी टीम के साथ दिल्ली की कई विधानसभा सीटों पर मोर्चा संभाल लिया है। भड़ाना ने साऊथ दिल्ली की जिम्मेदारी ली है जिनका कहना है कि दिल्ली में हर कोई केजरीवाल सरकार के कामकाज से खुश है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने जनता का दर्द समझते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य सहित बिजली पानी पर ध्यान दिया।
भड़ाना के मुताबिक़ दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस पहले से कम करवाई गई और सरकारी स्कूलों की हालत सुधारी गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे हरियाणा में निजी स्कूलों की मनमानी अब भी जारी है और मोटी फीस वसूली जा रही है। हर साल फीस बढ़ा दी जाती है जबकि दिल्ली में ऐसा नहीं है। भड़ाना ने कहा कि दिल्ली में हर किसी के स्वास्थ्य का ख़याल रखा गया है और कोई निजी अस्पताल में भी बड़ी बीमारी का इलाज करवाता है तो सरकार लाखों के बिल का भुगतान करती है। भड़ना ने कहा कि जनता का मूड देख लग रहा है कि पार्टी को सभी 70 सीटों पर विजय मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments: